The Lallantop
Logo

रक्त ब्रह्मांड वेब सीरीज़ में ऐसा क्या है जो Raj & DK पर Netflix नाराज हो गया

Aditya Roy Kapur और Samantha Prabhu की Rakht Brahmand को Rahi Anil Barve डायरेक्ट कर रहे हैं. सीरीज़ पर जिस तरह से काम हो रहा है, उससे नेटफ्लिक्स परेशान है.

Raj & DK अपनी महा-ऐम्बिशियस सीरीज़ Rakht Brahmand बना रहे हैं. इसे बड़े स्केल और भारी-भरकम बजट पर बनाया जा रहा है. जुलाई 2024 में अनाउंस किया गया था कि ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. लेकिन अब खबर आई है कि इस सीरीज़ में मेकर्स के साथ फ्रॉड हो गया है. क्या है पूरी खबर, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.