The Lallantop
Logo

बॉलीवुड किस्से: दिलीप कुमार ने वो क्या धोखा किया था जिसने गुरूदत्त को लीजेंड बना दिया

कुछ समय बाद गुरुदत्त ने असमय मृत्यु हो गई. अपुष्ट तौर पर इसे आत्महत्या भी कहा जाता है. गीता खूब शराब पीने लगीं और इसी शराब ने उनकी भी जान ले ली.

Advertisement

1951 में ‘बाज़ी’ रिलीज़ हुई. इसके ठीक दो साल बाद गुरुदत्त ने प्लेबैक सिंगर गीता रॉय से शादी कर ली. 'प्यासा' के सभी गाने गीता दत्त ने ही गाए थे. इसी फ़िल्म के चलते दोनों के बीच दूरियां भी बढ़ीं. कहते हैं दत्त, गुलाब का रोल कर रही वहीदा रहमान की तरफ़ अट्रैक्ट हो रहे थे. जिसके चलते गीता और उनका झगड़ा होता. धीरे-धीरे उनके रिश्ते में प्यार की जगह शक ने ले ली. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement