The Lallantop

आमिर खान ने ऐसा क्या कर दिया कि उनके घर 25 IPS ऑफिसर्स पहुंच गए?

तीन गाड़ियों में बैठकर तकरीबन करीब 25 पुलिस ऑफिसर्स आमिर खान के घर पहुंचे थे. उन्हें आमिर खान ने खुद बुलाया था.

Advertisement
post-main-image
ये पहला मामला नहीं है जब आमिर के घर इस तरह से पुलिस आई हो.

कुछ दिनों पहले इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुई, जहां Aamir Khan के घर से पुलिस की गाड़ियां निकल रही थीं. आमतौर पर जब किसी एक्टर के घर पर पुलिस आती है, तो इसे अच्छा संकेत नहीं माना जाता. इसलिए लोग ये सोचने लगे कि आमिर ने ऐसा क्या किया कि उनके घर इतने सारे पुलिसवाले पहुंच गए. वो भी 1-2 नहीं बल्कि तीन वैन्स में बैठे 25 ऑफिसर्स. अटकलें लगने लगीं. मगर अब ये पूरा मामला सामने आया है. आमिर पुलिस के घर खुद नहीं पहुंची थी. उन्हें आमिर ने ही बुलाया था. 

Advertisement

पहले आप वो वायरल वीडियो देखिए-

Advertisement

अब जाकर ये पूरा मामला साफ हुआ है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, ये सभी लोग प्रोबेशनरी आईपीएस ऑफिसर्स हैं. यानी ऐसे नए-नवेले पुलिसवाले जिनकी ट्रेनिंग चल रही है. इन ऑफिसर्स को आमिर से मिलवाने लाया गया था. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि आमिर की आइकॉनिक फिल्म 'सरफ़रोश' से ये सभी ऑफिसर्स काफी इन्सपायर हुए हैं. इस फिल्म में आमिर ने खुद भी एक आईपीएस ऑफिसर का किरदार निभाया था. इसलिए जब इन ऑफिसर्स ने आमिर से मिलने की इच्छा जताई, तो उन्होंने सबको अपने घर बुला लिया.  

वैसे ये पहला मौका नहीं है, जब आमिर ट्रेनी पुलिस ऑफिसर्स से मिले हों. समय-समय पर वो ऐसे मीट एंड ग्रीट करते रहे हैं. 1999 में जब 'सरफ़रोश' रिलीज हुई थी, तब भी कई पुलिस ऑफिसर्स ने उनसे मिलने की इच्छा जताई थी. आमिर तब भी उनसे खुशी-खुशी मिलने गए थे. इसके बाद से तो जैसे सिलसिला ही चल पड़ा. आमिर आज भी पुलिस ऑफिसर्स से नियमित तौर पर मिलते हैं.

'सरफ़रोश' को आमिर के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है. जॉन मैथ्यू के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में आमिर के अलावा नसीरुद्दीन शाह, सोनाली बेंद्रे, मकरंद देशपांडे और मुकेश ऋषि जैसे एक्टर्स ने काम किया था. इस फिल्म को कारगिल युद्ध से ठीक पहले रिलीज किया था. बेहतरीन स्क्रीनराइटिंग और टेररिज्म वाले प्लॉट के कारण इसे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सक्सेस देखने को मिली. ‘सरफ़रोश’ को नेशनल अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. 

Advertisement

वीडियो: आमिर ने अपनी फिल्म को OTT पर न बेचने का फैसला क्यों लिया?

Advertisement