The Lallantop
Logo

प्रियंका चोपड़ा का जलवा! कबाड़ की बोतलों से कैसे बनाया हजारों करोड़ों का ब्रांड?

nomaly Haircare. शैंपू से लेकर कंडीशनर तक इनके प्रोडक्टस की लंबी रेंज है. साल 2023 का रेवेन्यू 429 मिलियन यूरो. यानी 3800 करोड़ के अल्ले-पल्ले.

एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस होने के साथ साथ प्रियंका चोपड़ा एक सफल बिजनेस वुमन भी हैं. उन्होंने अपने ब्रांड को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सेलिब्रिटी ब्यूटी ब्रांड बना दिया है. दूसरे नंबर पर पहुंचने के लिए उन्होंने Kylie Jenner और Selena Gomez जैसी बड़ी हस्तियों को धोया है. प्रियंका चोपड़ा के ब्रांड का नाम है Anomaly Haircare. शैंपू से लेकर कंडीशनर तक इनके प्रोडक्टस की लंबी रेंज है. साल 2023 का रेवेन्यू 429 मिलियन यूरो. मतलब 3800 करोड़ रुपये के आसपास. साल 2022 में लॉन्च होने के सिर्फ दो साल में प्रियंका चोपड़ा ने ये कारनामा कर दिखाया है. मगर इसमें प्रोडक्ट से ज्यादा कमाल किसी और चीज का है. जानने के लिए देखें वीडियो-