The Lallantop
Logo

प्रभास ने शाहरुख, रणबीर से 760 % ज़्यादा कमाई कर डाली!

Prabhas की पिछली फिल्मों के हिंदी वर्जन ने जमकर पैसे बनाए हैं. हिंदी की टॉप 3 फिल्मों के तमिल और तेलुगु वर्जन से कम्पेयर किया जाए, तो प्रभास की फिल्मों की कमाई 760 परसेंट ज़्यादा है.

Advertisement

Prabhas की Salaar वर्ल्डवाइड 650 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर चुकी है. प्रभास की पॉपुलैरिटी साउथ से ज़्यादा अब हिंदी बेल्ट में हो गई है. तभी तो तमिल-तेलुगु वर्जन से ज़्यादा प्रभास की फिल्मों ने हिंदी बेल्ट में डंका बजा रखा है. फिल्मों की कमाई की बात करें, तो Shahrukh Khan और Ranbir Kapoor की तुलना में प्रभास ने 760 प्रतिशत ज़्यादा कमाई कर डाली है. आइए इन आंकड़ों को समझते हैं. प्रभास की पिछली फिल्मों के हिंदी वर्जन ने जमकर पैसे बनाए हैं. हिंदी की टॉप 3 फिल्मों के तमिल और तेलुगु वर्जन से कम्पेयर किया जाए, तो प्रभास की फिल्मों की कमाई 760 परसेंट ज़्यादा  है. देखें वीडियो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement