‘पठान’ आ गई है. या कहें, ‘पठान’ आ गए हैं. चार साल बाद शाहरुख ख़ान (Shahrukh Khan) की फ़िल्म थिएटर में है. शाहरुख़-प्रेमी उतावले नहीं समा रहे हैं. और, ऐसे ही वाक्य का कुवाक्य कर रहे हैं. ‘कुवाक्य’ जैसे नए शब्द भी बना रहे रहैं. बाक़ी, जॉन अब्राहम के आदमी तो फ़िल्म को गरिया ही रहे हैं.
शाहरुख ख़ान की 'पठान' को देखने के बाद हमारे दर्शकों ने फिल्म को लेकर अपनी राय ज़ाहिर की है
हमने अपने दर्शकों से पूछा था, कैसी लगी 'पठान'? पढ़िए रिऐक्शन.
Advertisement
Advertisement
Advertisement