Shefali Shah ने अपने करियर की शुरुआत तो गुजराती नाटकों और Tara सहित कुछ टीवी सीरियल्स से की थी. मगर Manoj Bajpayee स्टारर Satya से उन्हें पहचान मिली. हालांकि इस फिल्म में उनका रोल चंद मिनटों का ही था. मगर जिस शिद्दत से शेफाली ने इसे निभाया, ये रोल यादगार बन गया. ख़ास कर वो सीन जिसमें गैंग्स्टर भीखू म्हात्रे की पत्नी प्यारी म्हात्रे उसे ज़ोरदार थप्पड़ रसीद करती है. वो सीन आज भी याद किया जाता है. पिछले दिनों जब शेफाली The Lallantop के ख़ास कार्यक्रम Guest in The Newsroom में आईं, तो बताया कि ये सीन कैसे बना. डायरेक्टर Ram Gopal Verma ने वो थप्पड़ स्क्रिप्ट में नहीं लिखा. वो शेफाली की सोच थी. इस बारे में उन्होंने कहा,
'सत्या' में मनोज बाजपेयी को थप्पड़ मारने वाला सीन स्क्रिप्ट में नहीं था, शेफाली ने खुद जोड़ा
शेफाली शाह ने बताया 'सत्या' के उस थप्पड़ वाले मशहूर सीन की मेकिंग का क़िस्सा.


“मनोज (मनोज बाजपेयी), अनुराग (अनुराग कश्यप), सौरभ (सौरभ शुक्ला), सब साथ में आ गए थे. सब थिएटर और फिल्म स्कूल्स के बैकग्राउंड वाले थे. रामू सर (रामगोपाल वर्मा) ने बोला था कि ये सीन है. अब इसमें तुम क्या करोगी? रिएक्शन क्या होगा? मैंने कहा डॉन की बीवी है. उसको भी उतना ही ग़ुस्सा आता होगा. तो जब वो उसे मारती है, तो वो थप्पड़ गुस्से से ज़्यादा, डर से भरा होता है. ये डर कि जब उसका पति घर से निकलता है, तो उसकी पत्नी को ये भी पता नहीं होता, कि वो ज़िंदा लौटेगा या नहीं.”
शेफाली ने बताया कि इस छोटे मगर महत्वपूर्ण किरदार ने उन्हें एक सबक दिया. वो बताते हुए शेफाली ने कहा,
"वो ओवरऑल कुछ सात मिनट का रोल था. और मुझे इसी रोल से पता चला कि किरदार का लंबा होना नहीं, मज़बूत होना मायने रखता है."
शेफाली ने ये भी बताया कि ‘सत्या’ वाले दौर में काम करने के लेकर उनका फंडा क्या था. शेफाली कहती हैं,
“आपकी ये तो इच्छा होती है कि आपका काम सबको पसंद आए. लेकिन इस रोल से मेरी जिंदगी बदल जाएगी, ऐसा मैंने कभी नहीं सोचा. कोई एजेंडा ही नहीं था. न कोई लक्ष्य था. न एजेंडा था. न प्लान ऑफ एक्शन था. न कोई एजेंट था. मैं तो बस काम करती जा रही थी. काम आता था. उसमें से मैं रोल सिलेक्ट करती थी. अपना 100 परसेंट देती थी, और फिर नए काम में जुट जाती थी.”
शेफाली पिछले दिनों ‘डेल्ही क्राइम 3’ में नज़र आई थीं. इसमें उनके साथ राजेश तैलंग, रसिका दुग्गल और हुमा क़ुरैशी भी ज़रूरी किरदारों में थे. शेफाली अपनी पावरफुल परफॉर्मेंसेस के लिए जानी जाती हैं. आने वाले समय में वो संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में नज़र आएंगी. उनकी एक सीरीज़ भी आने वाली है. टाइटल है ‘हिसाब’. इसमें जयदीप अहलावत उनके को-स्टार हैं.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: शेफाली शाह ने खोलीं 'सत्या' और 'दिल्ली क्राइम' की परतें, मनोज बाजपेयी पर क्या बताया?












.webp)


.webp)


.webp)



