Paresh Rawal ने खुद को Hera Pheri 3 से अलग कर लिया है. वो Akshay Kumar और Priyadarshan की फिल्म में नज़र नहीं आएंगे. क्रिएटिव डिफरेंसेस के कारण परेश ने ये फिल्म ऐन वक्त पर छोड़ दी. मगर अब परेश रावल ने फिल्म छोड़ने की वजह पर बात की है. परेश रावल ने 18 मई को सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट किया. जिसमें बताया कि वो क्रिएटिव डिफरेंसेस की वजह से फिल्म से अलग नहीं हो रहे हैं. परेश रावल ने ये तो बता दिया कि उन्होंने क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से फिल्म नहीं छोड़ी. मगर 'हेरा फेरी 3' छोड़ने के पीछे क्या कारण रहा, उस पर कोई बयान नहीं दिया. परेश रावल 'हेरा-फेरी' फ्रेंचाइज़ में आइकॉनिक बाबूराव का किरदार निभाते आए हैं. देखें वीडियो.
परेश रावल ने हेरा फेरी 3 क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से छोड़ा, मगर असली कारण अब पता चला
खबरें थीं कि परेश रावल ने क्रिएटिव डिफरेंसेस की वजह से 'हेरा फेरी 3' छोड़ी दी. मगर अब परेश ने इन खबरों को झूठा बताया है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement