पॉपुलर नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘मनी हाइस्ट’ के पांचवें और आखिरी सीज़न का दूसरा वॉल्यूम रिलीज़ हो चुका है. पांच एपिसोड लंबे इस वॉल्यूम में वो सारी कहानी सिमटती है, जो पहले सीज़न में शुरू हुई थी. इस वॉल्यूम की कहानी ठीक वहीं से शुरू होती है, जहां पिछला वॉल्यूम खत्म हुआ था. रॉयल बैंक ऑफ स्पेन में प्रोफेसर की तैयार की हुई टीम अब भी मौजूद है. वो वहां रखा सोना चुराने के प्लैन से गए थे. मगर इस प्रोसेस में उन्हें कई साथियों को खोना पड़ा. अब सोना छोड़िए जान बचाने के लाले पड़े हैं. स्पेन की पुलिस से लेकर आर्मी तक इन चोरों को बैंक से निकालने की कोशिश में लगी हुई है. मगर उन्हें कुछ खास सफलता मिल नहीं रही. न चोर हार मान रहे हैं, न कर्नल टोमायो. देखिए वीडियो.
क्या दर्शकों को लुभाने में कामयाब हो पाया मनी हाइस्ट सीजन 5 का दूसरा वोल्यूम?
सैटिसफाइंग सी एंडिंग दे पाई है या नहीं सब बताया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement