The Lallantop
Logo

कमल हसन की 'इंडियन 2' के लिए नेटफ्लिक्स ने शाहरूख खान की 'जवान' और 'डंकी' से ज़्यादा पैसे चुकाए

कमल हासन-शंकर की 'इंडियन 2' के ओटीटी राइट्स शाहरुख की 'जवान' से भी महंगे बिके!

Advertisement

कमल हसन  की  इंडियन  2 आ रही है. ये 1996 में आई उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म  इंडियन  का सीक्वल है. इसे भी ओरिजिनल डायरेक्टर शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं. शंकर इस फिल्म के लिए विदेश से नई तकनीक लेकर आए हैं. अब इस फिल्म से जुड़ी खबर ये आ रही है कि इसके डिजिटल राइट्स भयंकर महंगे बिके हैं. शाहरूख खान की जवान और दुनकी से भी महंगे.देखें विडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement