कंट्रोल उदय… नाना पाटेकर के करियर के कुछ लेजेंड्री डायलॉग्स में एक ये भी है. ये फिल्म वेलकम का डायलॉग है. वेलमक का सीक्वल आ रहा है वेलकम 3. अक्षय कुमार ने अपने बड्डे पर इसका टीजर अपने ‘X’ अकाउंट पर शेयर किया था. उसमें नाना मिसिंग थे. अब विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म दी वैक्सीन वॉर के एक ईवेंट पर नाना पहुंचे. यहां मीडिया से बात-चीत के दौरान उन्होंने बताया कि वो वेलकम 3 में क्योंं नहीं हैं. जानने के लिए देखें वीडियो.
वेलकम 3 में ना होने पर नाना पाटेकर ने क्या बताया
विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म दी वैक्सीन वॉर के एक ईवेंट पर नाना पहुंचे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement