The Lallantop
Logo

मूवी रिव्यू: मिसेज अंडरकवर

इस फिल्म के साथ सबसे बड़ी दिक्कत है, ये एक लीक पर नहीं चलती. माने आपके पास चौड़ी सड़क हो तो इसका मतलब ये नहीं कि कहीं भी गाड़ी दौड़ाएंगे.

14 अप्रैल को कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई. टीम के अलग-अलग साथियों ने अलग-अलग फिल्में देखी. उनका रिव्यू किया. मेरे हिस्से आई राधिका आपटे की फिल्म Mrs Undercover. अपने पास था ऑप्शन, मैं 'जुबली' का चुनाव कर सकता था. लेकिन ना, मैंने अपने पैर पर मारी 'मिसेज अंडरकवर' नाम की कुल्हाड़ी. मेरे इस फिल्म को लेकर क्या विचार हैं? आप अब तक जान गए होंगे. पर ऐसा क्यों है ये बता देते हैं.