भारत का एक मंझोला शहर भोपाल. यही रहते हैं उदय गुप्ता. एमबीबीएस कर चुके हैं. अब पीजी में एडमिशन लेना है. हड्डियों का डॉक्टर बनना चाहते हैं यानी ऑर्थोपिडिशियन. पर रैंक है कम, भोपाल में सीट की है किल्लत. इसलिए एडमिशन मिला है प्रसूति और स्त्री रोग विभाग में. उदय को गाइनकोलॉजिस्ट किसी कीमत पर नहीं बनना है. पर सारे रास्ते ब्लॉक हो चुके हैं. इसलिए एडमिशन ले लिया है. पर उसका मन, जो ख़ुद ऑर्थो मान चुका है, कैसे गाइन बनना स्वीकार करेगा? किन परिस्थितियों में करेगा. यही है 'Doctor G की कहानी'. पहली बार को फ़िल्म का नाम आपको ऑर्डनरी लग सकता है. देखिए वीडियो.
मूवी रिव्यू : Doctor G
पहली बार को फ़िल्म का नाम आपको ऑर्डनरी लग सकता है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement