ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने मंगलवार 16 दिसंबर को एक बल्क डील के जरिए कंपनी के 2.6 करोड़ शेयर बेच दिए. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है. जब कोई लिस्टेड कंपनी कोई बड़ा फैसला लेती है जैसे शेयरों की बिक्री, प्रमोटरों की हिस्सेदारी में बदलाव, कर्ज लेना या कोई नई डील और मैनेजमेंट में किसी तरह का बदलाव तो कंपनी को यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज (NSE, BSE) को लिखित रूप में देनी होती है. इसी आधिकारिक सूचना को एक्सचेंज फाइलिंग कहते हैं.
भाविश अग्रवाल ने ओला इलेक्ट्रिक के 260 करोड़ के शेयर बेचे, मालूम है क्यों?
Bhavish Aggarwal sells Ola Electric shares: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने मंगलवार 16 दिसंबर को एक बल्क डील के जरिए कंपनी के 2.6 करोड़ शेयर बेच दिए.
.webp?width=360)

इसे भी पढ़ें: और कितना गिरोगे 'रुपये'? 91 से भी नीचे चले गए, ऐसा तो इतिहास में कभी नहीं हुआ था
मनीकंट्रोल में छपी एक रिपोर्ट बताती है कि कंपनी जितनी हिस्सेदारी बेच रही है वह ओला इलेक्ट्रिक के कुल शेयरों का करीब 0.6% है जिन्हें औसतन 34.99 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचा गया. एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, इस लेनदेन की कुल वैल्यू करीब 92 करोड़ रुपये रहा. सितंबर 2025 तक भाविश अग्रवाल के पास ओला इलेक्ट्रिक की कंपनी में 30.02% हिस्सेदारी थी. एक बयान में ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि शेयर बेचने का मकसद कंपनी के प्रमोटर लेवल के 260 करोड़ रुपये के कर्ज को पूरी तरह चुकाना था. कंपनी ने कहा है कि प्रमोटर ग्रुप ओला इलेक्ट्रिक में करीब 34% हिस्सेदारी बनाए रखेगा.
यह हिस्सेदारी बिक्री ऐसे समय में हुई है, जब ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री घट रही है या उम्मीद से कम रही है. कंपनी ने नवंबर 2025 में कुल 8,400 इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिलें बेचीं. एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 29,322 ई-स्कूटर और ई-बाइक बेचे थे. इस तरह से सालाना आधार पर कंपनी की बिक्री में करीब 70% की तेज गिरावट आई है.
बिक्री का ये आंकड़ा सितंबर 2022 के बाद सबसे कम है.
हालांकि इसके बावजूद कंपनी के मुनाफे से जुड़े कुछ आंकड़ों में सुधार दिख रहा है.चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (एक जुलाई से 30 सितंबर के बीच) के ताजा वित्तीय नतीजों में कंपनी ने 690 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 43% की तेज गिरावट है. हालांकि, साल-दर-साल आधार पर घाटा कम हुआ है. ओला इलेक्ट्रिक ने इस तिमाही में 418 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जबकि एक साल पहले यह घाटा 495 करोड़ रुपये था.
वीडियो: रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' के शो कश्मीर में जा रहे हाउसफुल











.webp)
.webp)
.webp)
.webp)

.webp)





