देश की सबसे आइकॉनिक वॉर फिल्मों में से एक Border के सीक्वल Border 2 का टीज़र आया है. Sunny Deol स्टारर ये मूवी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर केंद्रित है. इसमें इंडिया, पाकिस्तान से थल, जल और नभ- तीनों मोर्चों पर टक्कर लेता दिखाई दे रहा है.
'बॉर्डर 2' का टीज़र फटा, मगर इस एक चूक ने मज़ा किरकिरा कर दिया
टी-सीरीज़ ने 'बॉर्डर 2' को देश की सबसे बड़ी वॉर मूवी बताया है. मगर ये फिल्म उस पैमाने पर खरी उतरती नज़र नहीं आ रही.


टीज़र की शुरुआत पाकिस्तान के हवाई हमलों से होती है. साथ ही आती है सनी देओल की दहाड़ती हुई आवाज़, जहां वो कहते हैं,
"तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे- आसमान से, जमीन से, समुंदर से. सामने एक हिन्दुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे, जो आंखों में आंखें डालकर, सीना ठोककर कहेगा- 'हिम्मत है तो आ, ये खड़ा है हिंदोस्तां."
सच्ची घटनाओं पर आधारित इस मूवी में वरुण धवन, परमवीर चक्र विजेता होशियार सिंह दहिया के किरदार में हैं. दिलजीत दोसांझ ने परमवीर चक्र विजेता फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों का रोल किया है. वहीं अहान शेट्टी नेवी ऑफिसर, महावीर चक्र विजेता जोसेफ पियस अल्फ्रेड नोरोन्हा के किरदार में हैं. उनके अलावा सोनम बाजवा, मोना सिंह, मेधा राणा और परमवीर चीमा भी अहम किरदारों में नज़र आ रहे हैं.
1997 की 'बॉर्डर' से तुलना करें तो फिल्म काफ़ी कलरफुल नज़र आ रही है. स्टार पावर तो है ही. साथ में देशभक्ति वाला मजबूत एंगल भी है. बावजूद इसके, ये टीज़र कमज़ोर नज़र आता है. इसका सबसे बड़ा कारण है फिल्म का वीएफएक्स. टी-सीरीज़ ने इसे देश की सबसे बड़ी वॉर मूवी बताया है. मगर इसके विजुअल बेहद कार्टूनिश लग रहे हैं. टीज़र में एक्टर्स के बैकग्राउंड पर सफ़ाई से काम नहीं किया गया है. इतनी बड़ी मूवी और इतने बड़े ब्रांड के लिहाज़ से ये बात काफ़ी खलती है. खासकर ये जानते हुए कि 'बॉर्डर' को यादगार बनाने में इसके रियलिस्टिक लोकेशन का बड़ा हाथ था. पिछले दिनों '120 बहादुर' में भी रियल लोकेशंस का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया था. ऐसे में 'बॉर्डर 2' का ये टीज़र आपको निराश करता है. फिल्म की रिलीज़ को अब केवल महीने भर का समय बाकी है. देखते हैं इतने समय में मेकर्स इस पर कितना काम कर पाते हैं.
हालांकि अगर स्टोरीटेलिंग पर ध्यान दिया गया है, तो VFX की दिक्कतें आसानी से नज़रअंदाज़ की जा सकती हैं. वैसे भी अभी देश में इंडिया वर्सज पाकिस्तान वाला मूड दोबारा से ट्रेंड में आ गया है. पिछले दिनों आई ‘धुरंधर’ की परफॉरमेंस बताती है कि ‘बॉर्डर 2’ जैसी फिल्मों के लिए मार्केट में अभी तगड़ा स्कोप है. मगर सबकुछ इस बात पर निर्भर करता है कि नैरेटिव वाइज़ फिल्म कैसी बनकर निकली है. ‘बॉर्डर 2’ को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में उतरेगी.
वीडियो: बॉर्डर 2 में रीक्रिएट होगा ये आइकॉनिक सीन, पंप उखाड़ने के बाद अब ये करेंगे सनी


















.webp)


