The Lallantop
Logo

अक्षय कुमार की नई फिल्म 'Mission Raniganj' के पोस्टर में जनता ने क्या-क्या ब्लंडर पकड़ लिए?

पोस्टर में इंडिया को भारत तो कर दिया. लेकिन ये चीज़ें नहीं बदली गईं.

Advertisement

6 सितंबर को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) का फर्स्ट लुक आया. जिसके बाद फिल्म में India को ‘भारत’ किए जाने की बात पर बहस छिड़ गई. इस बहस के बीच सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म के पोस्टर में गलतियां पकड़ लीं. दरअसल, ‘मिशन रानीगंज’ के एक पोस्टर में अक्षय कुमार हेलमेट पहने कुछ मजदूरों की तरफ फेस करके खड़े हैं. पोस्टर में अक्षय के अलावा कई सारे मजदूर दिख रहे हैं. लेकिन इस पोस्टर में मौजूद मजदूरों में कई मजदूर कॉपी-पेस्ट हैं. माने पोस्टर में कई लोगों की फोटो का बार-बार इस्तेमाल किया गया है.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement