Amazon Prime Video की सीरीज़ Mirzapur 3 रिलीज़ हो चुकी है. जिसे ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है. ज़्यादातर लोग इस सीज़न में Divyenndu के किरदार मुन्ना भैया को सबसे ज़्यादा मिस कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि मुन्ना भैया के बिना 'मिर्ज़ापुर 3' अधूरा है. गुड्डू, गोलू और कालीन भईया के रोल को लेकर भी लोग अलग-अलग तरह से बातें कर रहे हैं. 'मिर्ज़ापुर 3' के बाद इसके चौथे सीज़न को लेकर भी तरह-तरह की फैन थ्योरीज़ चल निकली है. आज आपको ऐसी ही 5 फैन थ्योरीज़ के बारे में बताते हैं. जिसमें लोगों ने दिव्येन्दु के किरदार मुन्ना को ज़िंदा करने के लिए भी मेकर्स को सुझाव दे डाला है. क्या-क्या कहा है, जानने के लिए देखें वीडियो-
'मिर्ज़ापुर 4' पर फैन्स की थ्योरीज़ आने लगी हैं, ऐसे ट्विस्ट और टर्न कि सिर चकरा जाएगा
फैन्स ने मेकर्स को ये तक सुझाव दे डाला कि Mirzapur 4 में मुन्ना भैया के किरदार को किस तरह ज़िंदा किया जाए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement