मैटिनी शो, सिनेमा की दुनिया का एक कंप्लीट शो. इस शो में सुनाएंगे बॉलीवुड किस्से. फिल्मों और फिल्म वालों की दिलचस्प कहानियां. आज बात करेंगे बरगद पर. इस एपिसोड में हम किसी भी शख्सियत से तफ़सील से बात करते हैं. और आज के मेहमान हैं. तिग्मांशु धूलिया. उन्होंने इस दौरान उन्होंने अपनी उस फिल्म का ज़िक्र किया, जिसकी स्क्रिप्टिंग हो गई थी, शूटिंग भी शुरू हो गई थी, पर बन नहीं पाई थी. उसकी वजह क्या थी, इस वीडियो में देखिए.
Advertisement