The Lallantop
Logo

फहद फ़ाज़िल की नई फिल्म 'मलिक' का ट्रेलर तो बड़ा बवाल लग रहा है

'मलिक' के हीरो को देखकर हिंदी फिल्मों के गैंगस्टर भूल जाएंगे

फहद फ़ाज़िल की नई मलयालम फिल्म 'मलिक' का ट्रेलर आया है. फिल्म में फहद ने सुलेमान अली का किरदार निभाया है. अपने लोगों का वो मसीहा है. हालांकि, पुलिस उससे चिढ़ती है. फिल्म को डायरेक्ट किया है महेश नारायणन ने. जो इससे पहले फहद के साथ मिलकर इंडिया की पहली कंप्युटर स्क्रीन फिल्म 'सी यू सून' दे चुके हैं. 'मलिक थिएटर्स में रिलीज़ होगी. वो भी 13 मई को. वीडियो देखिए.