Yash की फिल्म Toxic को लेकर माहौल बनना शुरू हो चुका है. Geethu Mohandas के कंधे पर ये बड़ी ज़िम्मेदारी है कि 'टॉक्सिक' से यश का KGF और KGF 2 वाला भौकाल बना रहे. मेकर्स फिल्म को पैन इंडिया नहीं पैन वर्ल्ड लेवल बनाने की तैयारी में हैं. यश की पॉपुलैरिटी को देखते हुए ही मेकर्स 'टॉक्सिक' को बॉर्डर क्रॉस करवाकर ग्लोबल लेवल तक पहुंचाना चाहते हैं. इस फिल्म को हिंदी नहीं बल्कि दो अलग-अलग भाषाओं में बनाया जाएगा.'टॉक्सिक' को मेकर्स दो भाषाओं में शूट कर रहे हैं. पहला इंग्लिश और दूसरा कन्नड़ा. प्लान ये है कि इसे हिंदी और दूसरी इंडियन और इंटरनेशल भाषाओं में डब किया जाएगा. देखें वीडियो.