The Lallantop
Logo

जवान की एडवांस बुकिंग देखते हुए लग रहा है कि ये नेपाल में पठान का रिकॉर्ड तोड़ देगी

‘जवान’ के सुबह तड़के के शोज़ रखे गए हैं. ऐसा माहौल सिर्फ इंडिया में नहीं. पड़ोसी देशों तक भी पहुंच गया है.

Advertisement

‘बादल सा गरजे हम. सावन सा बरसे हम. सूरज सा चमके हम. स्कूल चले हम.’ बचपन में टीवी पर ये गाना ज़रूर सुना होगा. बचपन में स्कूल जाने के लिए सुबह जल्दी उठना पड़ता था. ऐसा अब फिल्मों के लिए करना पड़ रहा है. ‘जवान’ के सुबह तड़के के शोज़ रखे गए हैं. ऐसा माहौल सिर्फ इंडिया में नहीं. पड़ोसी देशों तक भी पहुंच गया है. इंडिया की तरह नेपाल में भी सुबह छह और सात बजे के शो दिखाए जाएंगे. अब सवाल ये उठता है कि क्या जवान नेपाल में पठान का रिकॉर्ड तोड़ देगी. जानने के लिए देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement