Tiger 3 का पहला गाना Leke Prabhu Ka Naam रिलीज़ हुआ है. पहली बार इस गाने को देखने और सुनने पर लगता है कि ये 'माशाल्लाह' और 'स्वैग से स्वागत' का मिला-जुला वर्ज़न है. एक से ज़्यादा बार सुनने के बाद ये बात कंफर्म हो जाती है. क्योंकि 'माशाल्लाह' की तरह 'लेके प्रभु का नाम' में भी वो अरबी सी बीट सुनाई आती है. मगर ओवरऑल वाइब EDM वाली है. लंबे समय बाद कोई गाना आया है, जिसमें Salman Khan की देहभाषा कैज़ुअल नहीं लग रही है. माने वो सीरियसली नाच रहे हैं. देखें वीडियो.
टाइगर 3 का लेके प्रभु का नाम, सलमान खान के लिए अरिजीत सिंह का पहला गाना है
आज कल एक स्लैंग चलता है- she ate and left no crumbs. 'लेके प्रभु का नाम' गाने में कटरीना ने वही किया है. गाने में वो नारंगी रंग की ड्रेस पहने दिखती हैं, जिसे भगवा बताया जा रहा है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement