The Lallantop

क्रिस्ट्रोफर नोलन की सबसे महत्वकांक्षी फिल्म 'द ओडिसी' का टीजर लीक हो गया

क्रिस्टोफर नोलन अपनी सभी फिल्मों को लुका-छिपाकर बनाते हैं. मगर 'द ओडिसी' का टीज़र लीक होने से फिल्म की कहानी खुल गई है.

Advertisement
post-main-image
'द ओडिसी' होमर की इसी नाम से लिखी गई एक ग्रीक रचना पर आधारित है.

Christropher Nolan इन दिनों अपनी अगली फिल्म The Odyssey की शूटिंग में व्यस्त हैं. अपनी हर फिल्म की तरह ही इसे भी वो काफी सीक्रेटली शूट करते आए हैं. इसलिए हजार कोशिशों के बावजूद लोग फिल्म से जुड़ी जानकारी निकालने में नाकाम रहे. हालांकि फैन्स की खुशी के लिए उन्होंने रिलीज से साल भर पहले फिल्म का एक छोटा-सा टीजर तैयार किया था. वो Jurassic World: Rebirth के साथ इसे थियेटर में दिखाने वाले थे. मगर तमाम कोशिशों के बावजूद ये टीजर ऑनलाइन लीक हो गया.  

Advertisement

वेरायटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नोलन थियेटर्स के बड़े सपोर्टर हैं. उनका मानना है कि ट्रेलर्स को बड़ी स्क्रीन पर ही एक्सपीरियंस किया जाना चाहिए. इसलिए वो इस फिल्म के टीजर को भी सीधे सिनेमाघरों में ही रिलीज करना चाहते थे. चूंकि ये फिल्म यूनिवर्सल स्टूडियोज के बैनर तले बन रही है. इसलिए इसे यूनिवर्सल की लेटेस्ट फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' के साथ अटैच किया गया था. मगर उसी दौरान किसी ने इसे रिकॉर्ड करके ऑनलाइन लीक कर दिया. मेकर्स को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वो हड़बड़ा गए. उन्होंने झट से कॉपीराइट स्ट्राइक भेजकर अलग-अलग अकाउंट्स से इसे डिलीट करवाया. मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी. X पर अब भी अंग्रेजी समेत अलग-अलग भाषाओं में ये टीज़र देखा जा सकता है.

टीजर देखने पर फिल्म की मोटा-मोटी कहानी मालूम पड़ती है. फिल्म में टॉम हॉलैंड, टेलीमैकस नाम के एक ऐसे लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने पिता ओडिसियस के गायब होने की सच्चाई जानना चाहता है. उसके मन में ढेरों सवाल हैं. उनके जवाब की तलाश में वो एक आदमी से मिलता है, जिसका किरदार जॉन बर्नथल निभा रहे हैं. दोनों की बातचीत भी होती है. लेकिन टेलीमैकस को साफ जवाब नहीं मिलते. इस सीन के बाद हमें युद्ध के बाद उजड़ा हुआ ट्रॉय शहर, उफान मारता समंदर और टूटे हुए ट्रोजन हॉर्स के शॉट्स देखने को मिलते हैं. इन सबके बीच स्क्रीन पर एक लाइन आती है- ‘एक साल बाद...एक सफर शुरू होगा’. यानी ये फिल्म एक साल बाद रिलीज़ होगी. टीज़र के आखिर में, हमें ओडिसियस के किरदार में मैट डैमन की झलक देखने को मिलती है. वो समुद्र के बीच एक टूटी हुई नाव पर अकेले फंसा हुआ है. 

Advertisement

'द ओडिसी', होमर की इसी नाम से लिखी गई एक ग्रीक रचना पर आधारित है. क्रिस्ट्रोफर नोलन ने इसके डायरेक्शन के साथ-साथ इसका प्रोडक्शन भी किया है. मैट डैमन, टॉम हॉलैंड और जॉन बर्नथल के अलावा इसमें ऐन हैथवे, ज़ेंडेया और रॉबर्ट पैटिंसन जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं. ये नोलन के करियर की सबसे महंगी फिल्म है. इसकी शूटिंग भी पूरी तरह IMAX फिल्म कैमरों से की गई है. ‘द ओडिसी’ 16 जुलाई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

वीडियो: मैटिनी शो: क्रिस्टोफर नोलन उस आदमी पर फिल्म बना रहे हैं जिसकी वजह से जापान बर्बाद हुआ

Advertisement
Advertisement