सनी हिंदुस्तानी. ‘इंडियन आइडल’ के 11वें सीजन के विनर बन गए हैं. विनिंग ट्रॉफी के साथ सनी को 25 लाख रुपये का चेक भी मिला है. पंजाब के बठिंडा के रहने वाले सनी को काफी स्ट्रगल के बाद ये कामयाबी मिली है. आइये जानते हैं सनी की पूरी लाइफ स्टोरी. सनी बठिंडा की अमरपुरा बस्ती में एक छोटे से मकान में रहते हैं. अपनी मां और बहनों के साथ. उनके पिता नानक राम भी गायक थे और मेले में गाया करते थे. पिता की मौत के बाद सनी के परिवार की आर्थिक हालत बेहद खराब हो गई. परिवार पर ढाई लाख रुपये का कर्ज़ हो गया. घर चलाने के लिए सनी बूट पॉलिश का काम करने लगे. उनकी मां सोमा देवी गुब्बारे बेचती हैं. सनी ने छठवीं क्लास के बाद स्कूल छोड़ दिया.
उधार मांगकर ऑडिशन दिया था और अब इंडियन आइडल 11 का विनर बन गया
इंडियन आइडल 11 के विनर हैं सनी हिंदुस्तानी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement