The Lallantop
Logo

बादशाह ने अपने लाइफ स्टोरी जैसा ही नाम नए गाने का रखा है

पहले रैप के लिए 200 रुपए मिले थे, आज 1.5 करोड़ रुपए के जूतों का कलेक्शन है.

Advertisement

अभी देश के सबसे मशहूर रैपर्स में से एक है बादशाह. कमर्शियली शायद सबसे टॉप पर. उनके माफिया मुंडीर वाले दिनों के फैन्स को कुछ बताने की ज़रूरत नहीं लेकिन जो लोग बादशाह के बारे में नहीं जानते वे आलिया भट्ट और वरुण धवन स्टारर ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ फिल्म को याद करें तो उसमें एक गाना था – ‘सैटरडे-सैटरडे.’ ये बादशाह का ही लिखा, गाया, कंपोज किया गाना था. उनका नया गाना कौन-सा है, ये इस वीडियो में देखिए.

Advertisement

Advertisement
इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement