भूत: द हॉन्टेड शिप ट्रेलर- विक्की कौशल की हॉरर फिल्म जो बदन में झुरझुरी दौड़ा देगी
'उरी' के बाद इस हॉरर फिल्म से आपके दिमाग पर सर्जिकल स्ट्राइक कर पाएंगे विकी कौशल?
Advertisement
करण जौहर अपनी रोमैंटिक फिल्ममेकर वाली इमेज से बाहर निकलने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं. हालांकि उनके खाते में ‘काल’ और ‘माय नेम इज़ खान’ जैसी अलग टाइप की फिल्में भी हैं. लेकिन इन फिल्मों की संख्या उतनी ही है, जितनी अनुराग कश्यप की फिल्मोग्रफी में रोमैंटिक फिल्में. खैर, कुछ अलग करने की कोशिश में करण जौहर ने एक बार फिर से स्टीरियोटाइप्स का सहारा लिया है. हॉरर फिल्म लेकर आ रहे हैं. नाम है ‘भूत- द हॉन्टेड शिप’ (पार्ट 1). फिल्म का ट्रेलर आया है. लेकिन ट्रेलर साफ बताता है कि ये कोई साइकोलॉजिकल थ्रिलर नहीं बल्कि हॉरर फिल्म ही है. इसलिए दिमाग लगाने की ज़रूरत नहीं महसूस हो रही. बस डर लग रहा है. क्यों? इस पर अपन नीचे बात कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement