The Lallantop
Logo

KGF स्टार यश रामायण से पहले ही कर सकते हैं रूस कनेक्शन वाली ये फिल्म

आने वाले दिनों में 'रामायण' समेत यश के पांच प्रोजेक्ट आने वाले हैं.

Advertisement

KGF जब से आई है. Yash का भौकाल भारतीय जनता के बीच बराबर बना हुआ है. वो सही मायनों में पैन इंडिया स्टार बनकर उभरे हैं. KGF चैप्टर 1 और 2 ने उन्हें कन्नड़ सिनेमा का ही नहीं, बल्कि इंडियन सिनेमा का स्टार बना दिया. इन फिल्मों के बाद लोगों में उत्सुकता बन गई कि यश अब क्या करने वाले हैं. उनकी चार फ़िल्में फिलहाल में लाइनअप हैं. इस पर अभी आगे बात करेंगे. फिलहाल जो खबर आ रही है. उसके अनुसार यश का अगला प्रोजेक्ट गोवा के बैकग्राउंड पर बेस्ड होगा. इसमें वो रशियन माफिया से निपटते नज़र आएंगे. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement