The Lallantop
Logo

सीरीज रिव्यू: कालकूट

इस सीरीज़ को देखते हुए कई मौकों पर गोविंद निहलानी की मज़बूत फिल्म 'अर्धसत्य' याद आती है.

जियो सिनेमा पर नई सीरीज़ रिलीज़ हुई है. नाम है ‘कालकूट’. मुख्य भूमिकाओं में विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, गोपाल दत्त और यशपाल शर्मा जैसे एक्टर्स. सीरीज़ को डायरेक्ट किया है सुमित सक्सेना ने. वो इसके को-राइटर भी हैं. अरुणाभ कुमार को बतौर क्रिएटर क्रेडिट दिया गया है. हिंदू मायथोलॉजी के अनुसार ‘कालकूट’ उस विष का नाम था, जिसे देवताओं और असुरों ने मिलकर निकाला था. सीरीज़ से इसका क्या ताल्लुक है, ओवरऑल ये सीरीज़ कैसी है. देखें वीडियो.