Shahrukh Khan की फिल्म Jawan थिएटर्स में लगी है. पिक्चर खूब पैसे पीट रही है. पहले दिन दुनियाभर से इस फिल्म ने 125 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर डाली है. इंडिया कलेक्शन भी 70 से 75 करोड़ रुपए के बीच बताया जा रहा है. इसमें से 65.50 करोड़ रुपए फिल्म के हिंदी वर्ज़न से आए हैं. जो कि किसी भी हिंदी फिल्म के लिए रिकॉर्ड ओपनिंग डे कलेक्शन है. मगर जिन लोगों ने फिल्म देख ली है, उनका कहना है कि 'जवान' की कहानी कई साउथ इंडियन और हिंदी फिल्मों से उठाई हुई है. देखें वीडियो.
शाहरुख खान की जवान की जो कहानी, डिट्टो वही कहानी थाई नाडू नाम की तमिल फिल्म की है
एटली पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने 'थाई नाडु' वाली डिट्टो कहानी पर 'जवान' बना दी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement