KGF, Kantara और Salaar बनाने वाली Homabale Films ने बताया कि वो Hrithik Roshan के साथ एक फिल्म बनाएंगे. उन्होंने इस फिल्म से जुड़ी कोई डिटेल नहीं दी. मगर सोशल मीडिया वाली जनता ने कहानी से लेकर डायरेक्टर, सबका अंदाज़ा लगा लिया है. ऋतिक की इस फिल्म को डायरेक्ट कौन कर सकता है इसमें Prashant Neel से लेकर Rishabh Shetty के नाम सामने आए. मगर ख़बरें हैं कि एक्टर-डायरेक्टर Prithviraj Sukumaran इस फिल्म को डायरेक्ट कर सकते हैं. पृथ्वीराज सुकुमारन ने होमबाले फिल्म्स के साथ ‘सलार’ में काम किया था. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.
ऋतिक रोशन की होमबाले वाली एक्शन फिल्म पृथ्वीराज सुकुमारन डायरेक्ट करेंगे?
खबर हैं कि एक्टर-डायरेक्टर Prithviraj Sukumaran इस फिल्म को डायरेक्ट कर सकते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement