The Lallantop
Logo

फ़िल्म ‘हसीन दिलरुबा’ के ट्रेलर में ऐसा क्या है, जिसको लेकर खूब चर्चा हो रही है?

फ़िल्म 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर आएगी.

Advertisement

नेटफ्लिक्स की फ़िल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का ट्रेलर आया है. थ्रिलर फ़िल्म है. रानी कश्यप के किरदार में हैं तापसी पन्नू.  पति रिशु के रोल में हैं विक्रांत मेस्सी.  नील के रोल में हैं हर्षवर्धन राणे.  इंस्पेक्टर के रोल में आपको दिखेंगे ‘CID’ के अभिजीत यानी आदित्य श्रीवास्तव. कैसा है ट्रेलर और क्या हैं ट्रेलर की दिलचस्प बातें. आइये जानते हैं.

Advertisement
     

Advertisement
Advertisement