The Lallantop

मृणाल ठाकुर का बिपाशा को बॉडी शेम करता वीडियो वायरल, एक्ट्रेस ने कायदे से सुना दिया!

ये उन दिनों की क्लिप है, जब मृणाल टीवी पर 'कुमकुम भाग्य' नाम के सीरियल में काम करती थीं.

Advertisement
post-main-image
मृणाल हाल ही में 'सन ऑफ सरदार 2' फिल्म में नजर आई थीं.

इंटरनेट की एक खास बात ये है कि यहां सालों बाद भी आपकी कथनी-करनी को उल्टा-पलटा जा सकता है. इसलिए कई सेलिब्रिटीज के पुराने बयान, तस्वीरें और सोशल मीडिया पोस्ट अक्सर हमारे सामने मंडराते रहते हैं. कुछ ऐसा ही Mrunal Thakur के साथ भी हुआ. इंटरनेट पर उनकी सालों पुरानी वीडियो कुछ इस तरह वायरल हुई कि लोग उनकी आलोचना करने लगे. दरअसल इस वीडियो में वो Bipasha Basu को बॉडी शेम करती दिख रही हैं. मामले पर बिपाशा ने भी अपना रिएक्शन दिया है.

Advertisement

दरअसल ये उन दिनों की क्लिप है जब मृणाल टीवी पर 'कुमकुम भाग्य' सीरियल में काम करती थीं. वीडियो में उनके साथ सीरियल से उनके को-स्टार अरजीत तनेजा भी बैठे हैं. बातचीत के दौरान अरजीत बताते हैं कि उन्हें किस तरह की औरतें पसंद हैं. जवाब में मृणाल कहती हैं,

"क्या तुम ऐसी लड़की से शादी करना चाहते हो जो मर्दाना है और जिसके मसल्स हैं. जाओ बिपाशा से शादी करो. मैं बिपाशा से कहीं बेहतर हूं."

Advertisement

जाहिर है कि इंटरनेट पर लोगों को मृणाल की ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई. जनता ने उनकी आलोचना शुरू कर दी. इत्तेफाक से इसी दौरान बिपाशा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. लोगों की मानें तो इसके जरिए उन्होंने मृणाल की बातों का जवाब दिया है. पोस्ट के अनुसार,

"मजबूत महिलाएं एक-दूसरे का साथ देती हैं. खूबसूरत औरतों, अपने मसल्स बनाओ. हमें मजबूत होना चाहिए. मसल्स से फिजिकल और मेंटल हेल्थ अच्छी रहती है. इस पुरानी सोच को तोड़ दो कि औरतों को मजबूत या फिजिकली स्ट्रॉन्ग नहीं होना चाहिए."

बता दें कि मृणाल हाल ही में 'सन ऑफ सरदार 2' फिल्म में नजर आई थीं. इसे विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में मृणाल के अलावा अजय देवगन, रवि किशन, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, कुबरा सैत, मुकुल देव और चंकी पांडे जैसे एक्टर्स ने काम किया है. बड़ी स्टारकास्ट और फ्रैंचाइज़ होने के बावजूद ये मूवी बुरी तरह पिट गई. रिलीज के दो हफ्तों बाद तक इसने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये भी नहीं कमाए.

Advertisement

वीडियो: फ़िल्म 'अजनबी' के 20 साल पूरे होने पर बिपाशा बासु और बॉबी देओल ने क्या पोस्ट किया?

Advertisement