The Lallantop
Logo

हैरी पॉटर सीरीज़ में 'स्नेप' का रोल एक अश्वेत एक्टर को मिला तो बवाल कट गया

लोगों ने प्रोफेसर Severus Snape का रोल एक अश्वेत अभिनेता को देने पर मेकर्स से असहमति जताई है.

हैरी पॉटर मूवी में एक कमाल का कैरेक्टर था Professor Severus Snape. इस मूवी की सीरीज़ के बाद अब इस पर वेब सीरीज़ बन रही है. निर्माताओं ने सीरीज में प्रोफेसर सिविरस स्नेप का रोल एक अश्वेत एक्टर Paapa Essiedu देने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद हैरी पॉटर फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट गया. क्या कह रहे हैं फैंस और क्यों हैं नाराज, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.