पाकिस्तान की हालत इन दिनों कुछ वैसी है जैसे बोले तो कुछ और करे तो कुछ और. एक तरफ धुरंधर फिल्म को बैन करने का फरमान, दूसरी तरफ उसी फिल्म के गानों पर दिल खोलकर झूमना. और तो और, खुद पाकिस्तान के बड़े नेता भी इस झूमाझटकी में पीछे नहीं हैं.
'धुरंधर' को बैन कराने कोर्ट गई थी PPP, उसी के गाने पर बिलावल भुट्टो ने एंट्री मारी
Bilawal Bhutto entry on Dhurandhar Song : पाकिस्तान में लोग बैन के बावजूद अवैध साइटों से फिल्म डाउनलोड करके देख रहे हैं. पाकिस्तान में सिर्फ 12 दिनों में फिल्म के दो मिलियन अवैध डाउनलोड हुए हैं और यह संख्या बढ़ती जा रही है. फिल्म के वायरल गाने वहां की शादियों और पार्टियों में धड़ल्ले से बजाए जा रहे हैं. पाकिस्तान के नेता तक इन गानों पर एंट्री ले रहे हैं.


ताजा मामला पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के युवा नेता बिलावल भुट्टो का है. एक कार्यक्रम में बिलावल साहब की एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बैकग्राउंड में बज रहा है धुरंधर का वही वायरल ट्रैक FA9LA, जिस पर भारत में अक्षय खन्ना की धाकड़ एंट्री ने पहले ही तहलका मचा रखा है. बिलावल की चाल, चेहरे का कॉन्फिडेंस और पीछे बजती धुन. देखने वाले पूछ रहे हैं, भाई जब इतना ही पसंद है तो बैन किस खुशी में किया था?
धुरंधर का जादू ऐसा सिर चढ़कर बोला है कि सरहद भी छोटी पड़ गई. रिलीज के बाद से ही फिल्म और इसके गाने सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. खासकर FA9LA, जिसमें अक्षय खन्ना का अंदाज लोगों को धुरंधर वाली फील दे रहा है. भारत में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई इस बात का सबूत है कि पब्लिक ने इसे हाथों हाथ लिया है. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी यही फिल्म चोरी छिपे दिलों में उतर चुकी है.
ल्यारी इलाके के गैंग वॉर की कहानीदरअसल धुरंधर की कहानी कराची के ल्यारी इलाके के गैंग वॉर, राजनीति और अपराध के गठजोड़ पर आधारित है. यही वजह है कि पाकिस्तान ने फिल्म को अपने खिलाफ प्रोपेगेंडा बताकर बैन कर दिया. कथित पाकिस्तान विरोधी कंटेंट का ठप्पा लगाते हुए फिल्म पर रोक लगा दी गई. इतना ही नहीं, बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई जैसे कई खाड़ी देशों ने भी इस पर कैंची चला दी.
लेकिन कहते हैं ना, दिल है कि मानता नहीं. पाकिस्तान में धुरंधर की दीवानगी बैन के बाद और बढ़ गई. खबरों के मुताबिक, वहां लोग अवैध साइट्स से फिल्म डाउनलोड कर रहे हैं. सिर्फ 12 दिनों में करीब दो मिलियन अवैध डाउनलोड हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर ट्रेंड चल रहे हैं और हाल ये है कि धुरंधर के गाने वहां की शादियों और पार्टियों में धड़ल्ले से बज रहे हैं. मतलब मंच पर भले ही बैन हो, डांस फ्लोर पर पूरा स्वागत है.
यह भी पढ़ें- "मुस्लिम थे भगवान राम…" TMC विधायक का बयान बंगाल में नया बवाल ना खड़ा कर दे
PPP ने ही की थी बैन की मांगसबसे मजेदार ट्विस्ट तो यहीं है. जिस पाकिस्तान पीपल्स पार्टी ने फिल्म में अपने झंडे के इस्तेमाल और बेनजीर भुट्टो की तस्वीर दिखाने को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, उसी पार्टी के चेहरा बिलावल भुट्टो खुद उसी फिल्म के गाने पर एंट्री लेते दिख रहे हैं. यानी केस भी हम करेंगे, बैन भी हम लगाएंगे और मजे भी पूरे लेंगे.
धुरंधर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कंटेंट में दम हो तो दीवारें, बैन और बयान सब बौने पड़ जाते हैं. पाकिस्तान चाहे जितना तंज कसे या पाबंदियां लगाए, लेकिन दिल के भीतर बैठा सिनेमा का कीड़ा आखिर बाहर आ ही जाता है. और जब धुन FA9LA जैसी हो, तो बड़े से बड़ा नेता भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाता.
वीडियो: क्या ‘धुरंधर’ बना पाएगी साल की सबसे बड़ी फिल्म? एक छोटे बजट की मूवी ने उलट दिया पूरा खेल!




















