The Lallantop

'धुरंधर' के बाद हर तरफ अक्षय खन्ना के चर्चे मगर वो अपने घर में कौन सी पूजा करा रहे?

अक्षय सोशल मीडिया पर बिल्कुल एक्टिव नहीं हैं. 'धुरंधर' की पॉपुलैरिटी के बाद एक और फिल्म निपटा दी.

Advertisement
post-main-image
अक्षय खन्ना ने 'धुरंधर' में रहमान डकैत का रोल किया है.

Dhurandhar की सक्सेस ने Akshaye Khanna को हर तरफ़ वायरल कर दिया है. वो तमाम सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर ट्रेंड कर रहे हैं. मगर अक्षय खुद इन चीजों से बिल्कुल दूर हैं. ना तो वो किसी सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर हैं. ना ही वो फिल्म रिलीज़ से पहले या बाद में किसी इंटरव्यू में देखे गए. हालांकि इस बीच इंटरनेट पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो अपने घर में वास्तु शांति पूजा करते देखे जा रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये वीडियो पंडित शिवम म्हात्रे ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. शिवम ने ही अक्षय खन्ना के अलीबाग वाले घर में वास्तु पूजा करवाई है. वीडियो में अक्षय सफ़ेद कुर्ते और नीली जीन्स पहने नज़र आ रहे हैं. उनके साथ तीन अन्य पंडित भी इस तस्वीर में नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को इंटरनेट पर काफ़ी शेयर किया जा रहा है. साथ ही लोग अक्षय की सिंप्लिसिटी की तारीफ़ करते नहीं अघा रहे.

Advertisement

अक्षय सोशल मीडिया पर बिल्कुल एक्टिव नहीं हैं. उनके बारे में कहा जाता है कि वो बेहद प्राइवेट ज़िंदगी जीते हैं. फिल्मी पार्टियों में भी शरीक नहीं होते. करण जौहर ने 'इत्तेफ़ाक' से जुड़े एक इवेंट में अक्षय का ज़िक्र करते हुए कहा था,

"अक्षय सोमवार से शुक्रवार तक मुंबई में रहते हैं. इसके बाद वो अलीबाग चले जाते हैं. बस यही उनका रूटीन है. अगर उन्हें किसी शनिवार को ऑस्कर अवॉर्ड भी मिल जाए, तो भी वो वापस नहीं आएंगे. क्योंकि वीकेंड पर वो अलीबाग में ही रहते हैं."

करण आगे कहते हैं,

Advertisement

"इत्तेफ़ाक फिल्म की एक स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां सब लोग कह रहे थे कि अक्षय ने बहुत शानदार काम किया है. लेकिन उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग वाली जगह बहुत दूर है और रात के 9 बजे तक तो वो सो चुके होंगे. कितना भी ज़रूरी मौका हो, वो किसी भी हाल में आने को तैयार नहीं होते."

फिल्म जर्नलिस्ट फरीदून शहरयार के साथ हुए एक इंटरव्यू में अक्षय से उनके सोशल मीडिया पर न होने की वजह पूछी गई थी. इस पर उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी खास ज़रूरत नहीं होती. मगर एक मौका ऐसा ज़रूर आया था, जब उन्हें इस बात का अफ़सोस हुआ था. अक्षय के मुताबिक, एक बार उन्हें नाना पाटेकर का एक इंटरव्यू काफ़ी पसंद आया था. वो उसे बाकी दुनिया को भी दिखाना चाहते थे. मगर उनके पास सोशल मीडिया अकाउंट नहीं था. तब उन्हें पहली बार इसकी कमी खली थी. 

वीडियो: 'धुरंधर' में एक सीन के लिए अक्षय खन्ना को पड़े 7 बार थप्पड़?

Advertisement