The Lallantop
Logo

'हनु-मैन' ने पहले ही दिन बड़ी छलांग मारी, हिंदी बेल्ट में धांसू कमाई का अनुमान

Prasanth Varma की फिल्म Hanu-Man को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ के चलते ये फिल्म वीकेंड पर बढ़िया कमाई करने वाली है.

Prasanth Varma और Teja Sajja की फिल्म Hanu-Man को सोशल मीडिया पर पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है. यही फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन में भी दिखा. Dhanush की Captain Miller और Mahesh Babu की Guntur Kaaram जैसी भारी-भरकम फिल्मों के सामने रिलीज़ हुई ‘हनु-मैन’ ने पहले दिन करीब सात करोड़ रुपए की ओपनिंग ली. फिल्म को सिर्फ तेलुगु मार्केट में ही अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. बताया जा रहा है कि फिल्म के हिंदी शोज़ भी बढ़ने लगे हैं. ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि ‘हनु-मैन’ के हिंदी डब वर्ज़न ने पहले दिन 2.15 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया. देखें वीडियो.