The Lallantop
Logo

CBFC में अटक गई ‘हाल’, इस सीन्स की वजह से 15 कट्स लगाने को कहा गया

Haal फिल्म को किन कारणों से CBFC सर्टिफिकेट नहीं मिला, जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

CBFC ने मलयालम फिल्म Haal को सेंसर सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है. Kumbalangi Nights फेम Shane Nigam और Sakshi Vaidya स्टारर इस इंटरफेथ लव स्टोरी में सेंसर बोर्ड ने 15 कट्स लगाने के निर्देश दिए हैं. फिल्म के मेकर्स सेंसर बोर्ड के इस फैसले के विरोध में केरल हाई कोर्ट को पहुंच गए हैं. जानकारी के मुताबिक, ‘हाल’ को रीजनल सेंसर ऑफिस से हरी झंडी मिल चुकी थी. मेकर्स ने सितंबर के पहले हफ्ते में ही फिल्म को सर्टिफिकेशन के लिए वहां जमा करवा दिया था. ऐसा इसलिए ताकि सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के बाद इसे 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिली किया जा सके. रीजनल ऑफिस ने इस फिल्म को पास भी कर दिया. इसके बाद मेकर्स को बताया गया कि इस फिल्म को रिवाइजिंग कमिटी के पास भेज दिया गया है. लेकिन फिलहाल फिल्म CBFC से पास नहीं हो पाई है. किन कारणों से CBFC सर्टिफिकेट नहीं मिला, जानने के लिए देखें वीडियो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement