The Lallantop

बेटे आर्यमान के बॉलीवुड डेब्यू पर बोले बॉबी देओल, "मुझे स्ट्रेस होता है..."

बॉबी देओल पहले ही अनाउंस कर चुके हैं कि उनके बेटे आर्यमान फिल्मों में आने वाले हैं.

Advertisement
post-main-image
बॉबी ने एक बार कहा था कि वो खुद अपने बेटे को लॉन्च नहीं करेंगे.

स्टार किड्स का फिल्मी डेब्यू हमेशा से चर्चा का विषय रहा है. हर साल की शुरुआत में एक लिस्ट बनती है जहां अनुमान लगाया जाता है कि इस साल किस स्टार किड का डेब्यू होने वाला है. बीते कुछ सालों में Shah Rukh Khan, Sunny Deol, Chunkey Pandey जैसे एक्टर्स के बच्चे फिल्मों में आए. अब Bobby Deol के बेटे Aryaman Deol भी अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं. हाल ही में बॉबी ने इस बारे में बात की है. हिंदुस्तान टाइम्स के इंटरव्यू में उनसे बेटे आर्यमान और धरम के बारे में पूछा गया. बॉबी ने कहा,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मुझे खुशी होती है जब लोग मेरे बेटे की तारीफ करते हैं, उसके बारे में चर्चा करते हैं. लेकिन उतना ही स्ट्रेस होता है क्योंकि लोग मेरे बेटों से और ज़्यादा उम्मीद करते हैं. दोनों को एक्टर बनना है, पर मैं उनको लाइमलाइट से दूर रखता हूं.

पर ये स्पेशल मोमेंट था, मैं वेब सीरीज़ में एंटर कर रहा था और मैं चाहता था कि दोनों बेटे मेरे साथ में रहें… छोटा बेटा थोड़ा शर्मीला है तो वो नहीं आया, लेकिन मेरा बड़ा… वो भी एंटर करने वाला है. देखिए रातों-रात कुछ नहीं होता है, आपको मेहनत करनी पड़ती है. आप मेहनत नहीं करेंगे तो आप आगे नहीं बढ़ पाएंगे, तो मैं अपने बेटों से यही कहता रहता हूं कि आपने अपने पापा को देखा हुआ है, कैसे उन्होंने अपना करियर रीइन्वेंट किया है.

इस इंडस्ट्री में इनसाइडर होकर भी, सब कुछ इतना आसान नहीं होता. कर रहे हैं मेहनत, दिल से कर रहे हैं. अब बस आप सबका प्यार और दुआएं चाहिए... और मैं क्या कह सकता हूं. मैं बस ये कह सकता हूं कि मेहनत कर रहा है, और जितनी भी मेहनत कर रहा है उतना ही आपको उसका काम अच्छा लगेगा.

बॉबी ने ये साफ नहीं किया कि किस प्रोजेक्ट से आर्यमान अपना डेब्यू करने वाले हैं. हालांकि वो पहले ही ये कह चुके हैं कि वो अपने बेटों को लॉन्च नहीं करने वाले. बॉबी ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में भी अपने बेटों के बारे में बात की थी. तब उन्होंने कहा था,

Advertisement

मेरे बेटों (आर्यमान और धरम) से मैं कहता रहता हूं कि अगर एक्टर बनना चाहते हो तो अपनी हिंदी ठीक करो. एक बार लाइन्स (डायलॉग्स) पर आपकी पकड़ हो तो आपको किसी और चीज़ के बारे में सोचना नहीं पड़ता. आपको बस कैरेक्टर को फील करना होता है.

बहरहाल बॉबी के बेटे आर्यमान किस फिल्म से अपना डेब्यू करते हैं, ये देखना होगा. बाकी बॉबी की बात करें तो वो हाल ही में आर्यन खान की सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में नज़र आए थे. उसके अलावा उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में ‘बंदर’, ‘अल्फा’ और ‘जन नायगन’ जैसे नाम हैं.     

वीडियो: 'जब मेरे पास काम नहीं था, तब...', बॉबी देओल ने सुनाई अपनी 'संघर्ष के दिनों' की कहानी

Advertisement

Advertisement