फ़र्रुख़ जाफ़र. फ़िल्मों और रंगमंच की इस वेटरन एक्ट्रेस का शुक्रवार, 15 अक्टूबर को लखनऊ स्थित उनके घर में निधन हो गया. वह 88 साल की थीं. निधन की ख़बर उनके पोते, शाज़ अहमद ने ट्वीट कर दी. कुछ समय पहले, फ़र्रुख़ जाफ़र को सुजीत सरकार की फ़िल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में फ़ातिमा बेगम की भूमिका निभाते देखा गया था. फातिमा बेगम, अमिताभ बच्चन के किरदार मिर्जा की पत्नी थीं, जो 95 की उम्र में अपनी हवेली को बचाने के लिए अपने पुराने आशिक के साथ भाग जाती है. देखिए वीडियो.
'उमराव जान' से डेब्यू करने और रेखा की मां का किरदार निभाने वाली फ़र्रुख़ जाफ़र का निधन
‘गुलाबो सिताबो’ में फ़ातिमा बेगम की भूमिका निभाते देखा गया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement