The Lallantop
Logo

1984 के सिख दंगों पर बनी वेब सीरीज़ 'ग्रहण' क्या आज भी रेलवेंट है?

ये 24 जून से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होना शुरू हो गई है.

Advertisement

सत्य व्यास. हिंदी भाषा के लेखक हैं. बनारस टॉकीज और दिल्ली दरबार जैसी किताबें लिख चुके हैं. दोनों बेस्ट सेलर्स रही. उन्होंने 2018 में एक और नॉवेल लिखा. ‘चौरासी’. कहानी 1984 के सिख दंगो को पृष्ठभूमि बनाकर बुनी गई थी. अब ‘चौरासी’ को स्क्रीन के लिए अडैप्ट किया गया है. ‘ग्रहण’ के नाम से. ‘ग्रहण’ एक वेब सीरीज है जो 24 जून से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होना शुरू हो गई है. कैसी है ये सीरीज, यही जानने के लिए हमनें भी देखी. क्या अच्छा लगा और क्या नहीं, यही जानते हैं. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement

Advertisement