The Lallantop
Logo

मूवी रिव्यू: 'गैसलाइट' की एंडिग को लेकर इतनी चर्चा क्यों?

साल 1944 से पहले इस शब्द को लालटेन के लिए इस्तेमाल किया जाता था.

गैसलाइट. एक अंग्रेज़ी शब्द. मतलब होता है किसी को इस तरह भरमाना कि वो वास्तविकता पर शक करने लगे. ये मानने पर मजबूर हो जाए कि उसके दिमाग के साथ कुछ गलत है. साल 1944 से पहले इस शब्द को लालटेन के लिए इस्तेमाल किया जाता था. फिर आई एक हॉलीवुड फिल्म. ‘गैसलाइट’ के नाम से. फिल्म की सेंट्रल कैरेक्टर को लगता है कि उसके आसपास कुछ अजीब घटनाएं घट रही हैं. उसके अलावा किसी को ये होते नहीं दिखता. ऐसे में वो खुद पर सवाल उठाने लगती है. लेकिन अंत में सच कुछ और ही निकलता है.  देखिए वीडियो.