The Lallantop
Logo

हिजबुल में नाम बदलकर घुसने वाले मेजर मोहित शर्मा पर फिल्म बनने वाली है

'इफ़्तिखार भट्ट' बनकर 2 आतंकवादी मार गिराए थे.

22 जनवरी को 'इफ़्तिखार' नाम की फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हुआ है. मेकर्स के मुताबिक, ये फिल्म इंडियन आर्मी के मेजर मोहित शर्मा के ऊपर होगी जिन्होंने 'इफ़्तिखार भट्ट' के नाम से हिजबुल मुजाहिदीन में एंट्री की थी और उनके 2 आतंकियों को ढेर कर दिया था. ये फिल्म अप्प्लॉज़ एंटरटेनमेंट बना रही है जिसने पहले 'स्कैम - 1992' और क्रिमिनल जस्टिस जैसी सीरीज प्रोड्यूस की हैं. देखिए वीडियो.