फराह खान (Farah Khan) ने अपने एक हालिया बयान में (Shahrukh Khan) के डेडिकेशन के बारे में बात की है. फराह ने बताया कि शाहरुख Jawan के गाने Chaleya की शूटिंग के लिए वो परमिशन लेकर आए, जो 26/11 अटैक के बाद किसी को नहीं मिलती. मगर शाहरुख ने दो घंटे में उसका जुगाड़ कर दिया. क्योंकि गाने की कोरियोग्राफर ने उसकी मांग की थी. क्या है पूरी ख़बर, जानने के लिए देखिए वीडियो.
'जवान' के गाने 'चलेया' की शूटिंग का जुगाड़ कैसे हुआ, फराह खान ने बताया
Farah Khan का कहना है कि Jawan के गाने Chaleya की शूटिंग होनी थी, वो भी गेटवे ऑफ इंडिया के सामने. इसकी परमिशन नहीं मिल रही थी, लेकिन फिर Shahrukh Khan ने इसका जुगाड़ लगाया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement