बृहन्मुंबई नगर पालिका के चुनाव नतीजे (BMC Election Result 2026) आने के बाद मुंबई में मेयर पद को लेकर घमासान जारी है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने अपनी शिवसेना गुट के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में इकट्ठा किया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, शिंदे ने यह कदम इसलिए उठाया है, ताकि प्रतिद्वंद्वी पार्टियां किसी भी तरह की खरीद-फरोख्त या दलबदल की कोशिश न कर सकें. इस पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि एकनाथ शिंदे बीजेपी से डरे हुए हैं, जबकि सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया है कि पार्षदों को होटल में ‘कैद’ करके रखा गया है.
शिंदे ने BMC पार्षदों को होटल में भेजा, उद्धव-राउत को 'फिर से फूट' की उम्मीद दिखने लगी!
Maharashtra के डिप्टी सीएम Eknath Shinde ने अपनी शिवसेना गुट के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में इकट्ठा किया है. इस पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे का बयान सामने आया है.


इंडिया टुडे ने पार्टी सूत्रों के हवाले से लिखा कि शिंदे सेना के टिकट पर चुने गए 29 पार्षदों को बांद्रा स्थित ‘ताज लैंड्स एंड होटल’ पहुंचने और अगले तीन दिनों तक वहीं रहने का निर्देश दिया गया है. इस पर उद्धव ने 2022 की घटना का जिक्र करते हुए कहा,
एकनाथ शिंदे बीजेपी से डरे हुए हैं, क्योंकि उन्होंने अपने पार्षदों को फाइव स्टार होटल में ठहराया है. उन्हें पता है कि अगर वे एक बार फूट चुके हैं तो दोबारा भी फूट सकते हैं.
बताते चलें कि 2022 में 40 विधायकों के विद्रोह के बाद शिवसेना में फूट पड़ गई थी. शिंदे के नेतृत्व में हुए इस विद्रोह की वजह से उद्धव-कांग्रेस-एनसीपी सरकार गिर गई थी. इसके बाद एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर मुख्यमंत्री का पद संभाला था.
बीएमसी चुनाव के बाद शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मीडिया से बातचीत में संजय राउत ने कहा,
इस गठबंधन (बीजेपी-शिवसेना) से जीतकर आए कॉरपोरेटर्स को इस डर से होटल में बंद कर दिया गया है कि कोई उन्हें उठा न ले. धमका न दे या नुकसान न पहुंचा दे. एकनाथ शिंदे ने ताज होटल को जेल बना दिया है. वहां रखे गए 25 से 29 लोगों को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए.
राउत ने आगे कहा,
बहुत से लोग हमारे संपर्क में हैं. मुंबई में BJP का मेयर कौन चाहता है? खुद एकनाथ शिंदे भी नहीं चाहते.
शुक्रवार, 16 जनवरी को महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने नगर निगम चुनावों में जीत हासिल की और 29 में से 25 निकायों पर कब्जा कर लिया. मुंबई के बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) में भी बीजेपी 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. हालांकि, बीजेपी को बहुमत के आंकड़े (114) को पार करने के लिए शिंदे सेना की जरूरत है. शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 29 सीटें मिली हैं. पार्टी नेताओं ने कहा कि शिंदे कोई जोखिम नहीं लेना चाहते और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी पार्षद एकजुट रहें.
ये भी पढ़ें: BMC में 'ठाकरे ब्रांड' का दबदबा खत्म! राज ठाकरे से ज्यादा सीटें तो ओवैसी ले गए
दूसरी तरफ, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने 65 सीटें और कांग्रेस ने 24 सीटें जीतीं. इस बार छोटी पार्टियों को भी भरपूर फायदा मिला है. असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने आठ सीटें, राज ठाकरे वाली MNS ने छह और अजित पवार की NCP ने तीन सीटें जीती. समाजवादी पार्टी (SP) ने दो और NCP (शरद पवार) ने एक सीट जीती.
वीडियो: नेतानगरी: 'ठाकरे ब्रदर्स' के गढ़ में कैसे लगी बीजेपी की सेंध? बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है?











.webp?width=275)
.webp?width=275)
.webp?width=275)
.webp?width=275)

.webp?width=120)
.webp?width=120)

.webp?width=120)
