The Lallantop

"यार तू स्मोक क्यों करता है?" - जब देव आनंद ने शाहरुख खान को हड़काया

देव आनंद की इस नसीहत पर शाहरुख खान ने क्या जवाब दिया?

Advertisement
post-main-image
2011 में 88 साल की उम्र देव आनंद का निधन हो गया.

Shah Rukh Khan हमेशा अपनी स्मोकिंग को अपनी सबसे बुरी लत बताते रहे हैं. जिससे वो पीछा छुड़वाना चाहते हैं. एक बार तो उन्हें Dev Anand भी ऐसा करने के लिए टोक दिया था. जिस पर शाहरुख ने विनम्रता से रिएक्ट किया. इस बात की जानकारी शाहरुख के करीबी दोस्त Mohan Churiwala ने दी है. उन्होंने सालों पहले की वो घटना सुनाई, जब देव आनंद ने शाहरुख को सिगरेट न पीने की नसीहत दी थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

विकी ललवानी के यूट्यूब चैनल पर मोहन छुरीवाला ने हाल ही में इस घटना का ज़िक्र किया था. उन्होंने 2009 में बिजनेसमैन अनिल अंबानी की एक पार्टी से जुड़ा किस्सा सुनाया. दरअसल, अंबानी की कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने उन दिनों हॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ एक जॉइन्ट वेंचर शुरू किया था. उसी पार्टी में देव आनंद ने शाहरुख खान को देखा. वो उसी कतार में बैठे थे, जिसमें देव आनंद थे. शाहरुख वहां बैठे सिगरेट पी रहे थे. इस दौरान वो धुआं बाहर निकालने के लिए नीचे की ओर झुक जाते थे.

छुरीवाला के मुताबिक, 

Advertisement

“देव साहब ने शाहरुख से कहा- ‘शाहरुख यार, तू क्यों स्मोक करता है? तू कितना अच्छा लड़का है. छोड़ दे, इसको छोड़ दे'. ये सुनकर शाहरुख ने कहा- ‘मैं कोशिश करूंगा’. वो देव साहब का बहुत सम्मान करता था.”

छुरीवाला ने देव आनंद से जुड़ी एक और घटना का ज़िक्र किया है. उन्होंने बताया कि एक बार देव आनंद और वो लंदन के एक फाइव स्टार होटल में कॉफी पी रहे थे. ठीक उसी वक्त देव आनंद के ठीक पीछे वाली टेबल पर गौरी खान और सुज़ैन खान साथ बैठे थे. जब उन्होंने देव आनंद को देखा तो उनसे मिलने चले आए. देव आनंद, गौरी और सुज़ैन को पहचान नहीं पा रहे थे. मगर छुरीवाला ने उनकी मदद की. इसके बाद देव आनंद ने बड़ी चतुराई से मामला संभाल लिया. छुरीवाला बताते हैं,

"गौरी और सुज़ैन देव साहब के पास आए और उन्हें हैलो कहा. इस पर उन्होंने कहा- 'हैलो गौरी! कैसी हो?' इस पर गौरी ने कहा- 'अरे सर, आपने मुझे पहचान लिया?' ये सुनकर देव साहब ने कहा- 'तुम्हें कौन नहीं जानता?'"

Advertisement

छुरीवाला बताते हैं कि देव आनंद से हुई इस मुलाकात के ठीक बाद गौरी ने शाहरुख को कॉल किया था. उन्होंने एक्टर को बताया कि वो देव आनंद से पहली बार मिलीं और वो उन्हें पहचान गए. सुज़ैन के साथ भी ऐसा ही हुआ और वो भी चकित रह गईं. दोनों ने तब रेस्टोरेंट में खूब धूम मचा दी थी.

शाहरुख, देव आनंद का ज़िक्र कई इंटरव्यूज़ में कर चुके हैं. 2018 में इंडियन पैरालम्पिक टीम को एशियन गेम्स में भेजने से पहले एक सेंड ऑफ सेरेमनी रखी गई थी. इस दौरान शाहरुख भी वहां मौजूद थे. मंच पर उनसे पूछा गया कि वो असफलता से कैसे डील करते हैं. इस पर उन्होंने बताया कि वो पिछले 30 सालों से रोज़ 10-12 घंटे काम कर रहे हैं. फिर भी अगर उनकी कोई फिल्म नहीं चलती, तो वो अगले प्रोजेक्ट में जुट जाते हैं.

शाहरुख ने बताया कि उन्हें ये सीख देव आनंद से सालों पहले हुई एक मुलाकात के दौरान मिली थी. तब देव आनंद ने उनसे कहा था- "जब मैं तुम्हें देखता हूं तो लगता है कि अगर तुमने काम करना बंद किया, तो तुम खत्म हो जाओगे." शाहरुख के मुताबिक, ये बात उनके साथ हमेशा रह गई और इसी वजह से वो रोज़ाना मेहनत करते हैं. एक अन्य इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्होंने बचपन में जो सबसे पहली मूवी थियेटर में देखी, वो देव आनंद की ‘जोशीला’ ही था. उन्होंने हिन्दी में 10 में से 10 मार्क्स स्कोर किए थे. इस बात पर उनकी मां ने उन्हें देव आनंद की ये मूवी दिखाई थी.

वीडियो: जब मुमताज को अपनी फिल्म में लेने के लिए पूरे बॉलीवुड से भिड़ गए थे देवानंद

Advertisement