The Lallantop
Logo

शाहरुख खान के किरदार का नाम 'पठान' है, मगर उसके धर्म वाला सीन OTT पर दिखेगा

फिल्म में शाहरुख का किरदार बताता है कि अफगानिस्तान में उसका नाम पठान पड़ा. पब्लिक का सवाल, उससे पहले क्या नाम था!

Advertisement

Pathaan में Shahrukh Khan के किरदार की बैकस्टोरी डिटेल में नहीं बताई गई. मगर डायरेक्टर Sidharth Anand ने कहा कि फिल्म के ओटीटी वर्ज़न में वो चीज़ दिखाई जाएगी. फिल्म में एक सीन है, जहां Deepika Padukone का कैरेक्टर पठान से पूछता है कि क्या वो मुस्लिम है. फिर पठान बताता है कि उसका नाम पठान कैसे पड़ा. वो बताता है कि जब वो अफगानिस्तान में था, तब उसने कुछ बच्चों की जान बचाई थी. जिसके बाद उस गांव की एक बूढ़ी महिला ने उसे 'पठान' नाम दिया था. इसलिए वो हर साल उस गांव में जाता है.

Advertisement


 

 

Advertisement

Advertisement