ट्विटर पर लट्ठम पैजार हो रही है. दे दनादन. कुछ लोग इसे दो टीमों के बीच का क्रिकेट मैच बता रहे हैं. कुछ लोगों को मुक्केबाज़ी का देसी कंपटीशन लग रहा है. लेकिन सोशल मीडिया की दर्शक दीर्घा सिर्फ़ मैच देखती ही नहीं, बल्कि आपस में मैच खेलने भी लगती है. कंगना रनौत का होमग्राउंड है ट्विटर. रोज़ विरोधी पार्टी बदल जाती है. कल से सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने हवाई शॉट्स के लिए चर्चा बटोर रहे हैं. भर-भर के. कंगना ने आदतन किसान आंदोलन पर भी बोला. लेकिन बोलते ही बैकफुट पर आ गईं. किसान आंदोलन और शाहीन बाग़ की दादी को दिहाड़ी मज़दूर बताया. कहा कि सौ सौ रुपए में ये आंदोलनों में शामिल होती रहती हैं. देखिए वीडियो.
दिलजीत दोसांझ, कंगना रनौत के बीच हुई ट्विटर वॉर के बाद अब दोनों के फैंस ने सारी हदें पार कर दीं
कल भी एक ऐसा ही हैशटैग चला था, जो दिलजीत समर्थकों का कारनामा था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement