धनुष की फिल्म 'कैप्टन मिलर' रिलीज़ हो चुकी है. अरुण माथेसवरन फिल्म के राइटर और डायरेक्टर हैं. ‘कैप्टन मिलर’ पोंगल रिलीज़ है. ‘गुंटूर कारम’, ‘हनुमान’, ‘आयलान’ और ‘मेरी क्रिसमस’ जैसी फिल्मों के सामने रिलीज़ हुई है. कुल मिलाकर जनता के पास थिएटर जाकर देखने के लिए कई ऑप्शन हैं. ऐसे में ‘कैप्टन मिलर’ बेस्ट ऑप्शन है या नहीं, जानने के लिए ये मूवी रिव्यू देख लीजिए.
मूवी रिव्यू: कैसी है धनुष की फिल्म 'कैप्टन मिलर'?
धनुष एक बागी बने हैं. नाम है मिलर. वो अंग्रेज़ी अफसरों को मारता है. वांटेड वाले पर्चे पर उनके खून से अपने नाम के आगे 'कैप्टन' लिखता है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement