आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है. फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है और सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रहे. फिल्म को लोग तो पसंद कर ही रहे हैंं, फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम भी धुरंधर और उसके डायरेक्टर आदित्य की जमकर तारीफ कर रहे हैं. अब 'एनिमल' और 'कबीर सिंह' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा का भी रिएक्शन आया है.
'धुरंधर' पर संदीप रेड्डी वांगा का रिएक्शन देख डायरेक्टर आदित्य धर खुश हो गए
Aditya Dhar की फिल्म Dhurandhar के रिलीज होने के करीब 15 दिन बाद Animal के डायरेक्टर Sandeep Reddy Vanga का रिएक्शन आया.


डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को 'धुरंधर' फिल्म पसंद आई. उन्होंने शनिवार, 20 दिसंबर की सुबह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर फिल्म की तारीफ में एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें डायरेक्टर आदित्य धर से लेकर एक्टर रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के काम की जमकर तारीफ की.
वांगा ने 'X' पर लिखा,
'धुरंधर' एक ऐसे इंसान की तरह बनी है जो ज़्यादा बोलता नहीं, लेकिन भीतर से बहुत मज़बूत और ठोस है. धुरंधर नाम बिल्कुल सही बैठता है, क्योंकि फिल्म पूरी दबदबे और तीखे अंदाज़ के साथ आगे बढ़ती है. संगीत, अभिनय, पटकथा और निर्देशन—सब कुछ बेहतरीन स्तर पर है. अक्षय खन्ना और रणवीर पूरी तरह अपने किरदारों में घुल-मिल गए हैं, मानो वे खुद गायब होकर किरदार ही बन गए हों, वह भी बेहद सहजता से. आदित्य धर और उनकी टीम को धन्यवाद, जिन्होंने अनकहे बलिदानों की असली गंभीरता और वजन को हम सभी तक पहुंचाया.
वांगा के तारीफ पर आदित्य धर ने भी रिप्लाई करते हुए लिखा,
आपकी तरफ से यह सुनकर बहुत अच्छा लगा. मैं हमेशा से आपकी उस निडरता का कायल रहा हूं. जिसके साथ आप अपने सिनेमा के साथ खड़े रहते हैं और बिना किसी माफी के मर्दाना कहानी कहने में आपका विश्वास रहता है. 'धुरंधर' को ईमानदारी, संयम और दृढ़ विश्वास के साथ बनाया गया था. आपके शब्द उस सफर को एक शांत देते हैं. आपके जैसे प्रशंसकों के लिए आभारी हूं, जो भारतीय सिनेमा को ईमानदार, जमीन से जुड़ा हुआ और मजबूत बनाए रखते हैं. दो फिल्ममेकर अलग-अलग रास्ते पर हैं. फिर भी भाईचारे के साथ एक मजबूत सिनेमा और हमारे देश के लिए एक बेहतर कल की ओर बढ़ रहे हैं. सिनेमा बहादुरों को याद रखता है, सहमत होने वालों को नहीं.
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में 2 साल तक होटल में बंद रहा, अब कमरा देख होटल वाले रो रहे
बता दें कि 'धुरंधर' बीते 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसके बाद फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 702 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस फिल्म में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना समेत संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, राकेश बेदी और सारा अर्जुन जैसे एक्टर्स ने शानदार काम किया है.
वीडियो: करण जौहर और बादशाह पर हुआ केस












.webp)






.webp)
.webp)