The Lallantop
Logo

'धड़क 2' की कहानी पता चल गई!

जैसे ही Karan Johar की Dhadak 2 अनाउंस हुई, लोग नाराज़ होे गए. फिल्म पर रीमेक होने के आरोप.

Janhvi Kapoor ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2018 में Dhadak के साथ की. ये ब्लॉकबस्टर मराठी फिल्म Sairaat का हिंदी रीमेक थी. अब Dhadak 2 अनाउंस हुई है. अनाउंसमेंट के साथ ही पब्लिक ने इस फिल्म पर एक तमिल फिल्म के रीमेक होने का आरोप लगाना शुरू कर दिया है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखिए वीडियो.